• Thu. Jan 15th, 2026

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

जिले में फुटबाल व बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन सम्पन्न, 20 दिसम्बर को जिला स्तरीय मुकाबला

Spread the love

अनूपपुर, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री तुलाराम आर्मो के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय स्कूलों में फुटबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के लिए विद्यालय स्तर पर खिलाड़ियों का चयन पूर्ण किया गया। चयनित खिलाड़ियों का विकासखण्ड स्तर पर चयन किया जा रहा है।विकासखण्ड अनूपपुर में खण्ड स्तरीय फुटबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन जमुना कॉलरी स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्टेडियम एवं वंकिम विहार में किया गया, जिसमें विभिन्न शासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं एवं 11वीं के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती धनमती सिंह, नगर पंचायत पसान के उपाध्यक्ष श्री अजय यादव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कमलकांत वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, प्राचार्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोतमा में 6–7 दिसम्बर, जैतहरी में 10–12 दिसम्बर तथा पुष्पराजगढ़ में 15–17 दिसम्बर तक खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। जिला स्तरीय फुटबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 20 दिसम्बर 2025 को शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, अनूपपुर में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *