• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

चमकते सोने से भी ज़्यादा दमकता भरोसा: चंदेरिया आभूषण ने पूरे किए विश्वास भरे 25 साल

Oplus_16908288
Spread the love

कोतमा

कोतमा नगर के प्रमुख आभूषण विक्रेता “चंदेरिया आभूषण” ने अपने प्रतिष्ठान के 25 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और अब यह संस्थान सिल्वर जुबली के पायदान पर कदम रख चुका है। लंबे समय से ग्राहकों के विश्वास और गुणवत्ता के साथ कारोबार कर रहे इस संस्थान ने न सिर्फ कोतमा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों जैसे जमुना, धनपुरी, बुढार, केशवाही, बिजुरी, राजनगर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, मरवाही, और पेंड्रारोड तक अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है।

चंदेरिया आभूषण के संचालक दीपक चंदेरिया ने बताया कि उनकी दुकान पर मिलने वाले हर आभूषण में हॉलमार्क अंकित होता है, जिससे ग्राहक को यह पूर्ण विश्वास रहता है कि उन्होंने जो आभूषण खरीदा है, वह शुद्धता और गुणवत्ता की दृष्टि से प्रमाणित है। प्रत्येक आभूषण के साथ ग्राहकों को एक गारंटी कार्ड भी दिया जाता है, जिसमें उस आभूषण की कैरेट और अन्य विवरण दर्ज होते हैं।

दीपक चंदेरिया ने यह भी बताया कि सावन के पावन महीने में ग्राहकों के लिए एक विशेष योजना के तहत “100 प्रतिशत फ्री मेकिंग चार्ज” की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यदि कोई ग्राहक उनके यहां से 22 कैरेट सोने का एक आभूषण खरीदता है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹97,000 है, तो उस पर केवल 3 प्रतिशत जीएसटी जोड़कर कुल मूल्य ₹1,00,000 के लगभग होता है। वहीं यदि यही आभूषण किसी अन्य स्थान से खरीदा जाए, जहां कीमत ₹92,000 हो, लेकिन 10 से 15 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज जोड़ दिया जाए, तो कुल मूल्य ₹1,05,000 तक पहुंच जाता है। इस प्रकार ग्राहकों को चंदेरिया आभूषण से खरीदारी करने पर ₹5,000 से ₹7,000 तक की बचत हो जाती है।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले डायमंड ज्वेलरी में प्रमाण पत्र दिया जाता था, लेकिन अब उनके प्रतिष्ठान में प्रत्येक सोने की ज्वेलरी के साथ भी प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिससे ग्राहकों को पूरी पारदर्शिता मिलती है।

रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए दीपक चंदेरिया ने सभी भाई-बहनों को शुभकामनाएं दीं और बताया कि इस बार चंदेरिया आभूषण में चांदी व सोने की राखियों की एक से एक नयी और आकर्षक डिजाइन उपलब्ध कराई गई हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि चंदेरिया आभूषण केवल व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं है, बल्कि यह ग्राहकों के विश्वास, संतुष्टि और सेवा की भावना के साथ जुड़ा हुआ एक परिवार है। ग्राहकों का भरोसा ही उनकी असली पूंजी है और इस भरोसे को बनाए रखना ही उनकी प्राथमिकता है।

इन तमाम बातों को लेकर यह स्पष्ट है कि चंदेरिया आभूषण अपने ग्राहकों को सिर्फ आभूषण नहीं बेचता, बल्कि उन्हें संतोष, सुरक्षा और विश्वसनीयता का अनुभव कराता है। यही कारण है कि यह संस्थान कोतमा सहित आसपास के पूरे अंचल में विश्वसनीयता का पर्याय बन चुका है।

Oplus_16908288

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *