शहडोल, जनपद पंचायत गोहपारू के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुधीर दिनकर ने आज अनुसूचित जनजातीय उच्चतर सीनियर छात्रावास, गोहपारू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीईओ श्री दिनकर ने कहा कि परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, लगन और निरंतर अध्ययन बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की प्रारंभिक शिक्षा ही उनके भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। विद्यार्थी अपने शिक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञान को आत्मसात कर संकल्प के साथ आगे बढ़ें, तभी वे जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन और समय के सदुपयोग का महत्व बताते हुए कहा कि हर विद्यार्थी को समय-सारणी बनाकर नियमित रूप से अध्ययन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने आपसी चर्चा (डिस्कशन) को भी पढ़ाई का अहम हिस्सा बताया और कहा कि इससे विषय की समझ और आत्मविश्वास दोनों बढ़ते हैं।निरीक्षण के दौरान सीईओ ने छात्रावास की साफ-सफाई की व्यवस्था, शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए गरम कपड़ों की उपलब्धता, अलाव की व्यवस्था तथा विद्यार्थियों को दिए जा रहे गुणवत्तायुक्त भोजन का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी (एपीओ) श्री मनोज मिश्रा भी उपस्थित रहे। निरीक्षण से विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया और उन्होंने सीईओ द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताया।
