• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं, 12वीं के परिणामों में लहराया कल्याणिका का परचम

Spread the love

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं, 12वीं के परिणामों में लहराया कल्याणिका का परचम – अमरकंटक – आदिवासी बाहुल्य अंचल अमरकंटक में स्थित श्री कल्याण सेवा आश्रम द्वारा संचालित विद्यालयों ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक, पुष्पराजगढ़, और मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल गौरेला के छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शनकल्याणिका अमरकंटक विद्यालय में कक्षा 12वीं के छात्र लया साहू ने प्रथम स्थान, गायत्री साहू ने द्वितीय स्थान तथा रौनक खत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं गौरेला विद्यालय में नैना ताम्रकार प्रथम, पावनी अग्रवाल द्वितीय एवं सृजन अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहीं।विज्ञान संकाय में दोनों स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जबकि वाणिज्य संकाय में गौरेला विद्यालय ने 100 प्रतिशत और अमरकंटक विद्यालय ने 98 प्रतिशत सफलता दर हासिल की।10वीं में भी छात्रों ने दिखाया दमगौरेला विद्यालय की दृष्णा अर्गल ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्यवीर गोयल 96% अंकों के साथ द्वितीय और सार्थक मार्को तथा कोआरवी अग्रवाल 95% अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन के अनिमेष सिंह ने भी 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित अधिकांश छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।निष्पक्षता और गुणवत्ता की मिसालकल्याणिका विद्यालयों में न केवल बोर्ड बल्कि आंतरिक परीक्षाओं में भी पारदर्शिता के साथ सत्य परिणाम घोषित किए जाते हैं, जिससे छात्रों की योग्यता निखर कर सामने आती है। यही कारण है कि कल्याणिका विद्यालय आज इस अंचल का एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय शिक्षण संस्थान बन चुका है।स्वामी हिमाद्रि मुनि जी का संदेशश्री कल्याण सेवा आश्रम के संचालक स्वामी हिमाद्रि मुनि जी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि, “हमारा उद्देश्य धनार्जन नहीं, बल्कि इस आदिवासी वनांचल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार करना है। आज ये परिणाम हमारे प्रयासों की सच्ची पहचान हैं।” उन्होंने शिक्षकों की भी सराहना की, जिनके मार्गदर्शन से यह सफलता संभव हो सकी।प्राचार्य एवं शिक्षकों की शुभकामनाएंविद्यालयों के प्राचार्य डॉ. विनीत गाबा, श्री कमलेश मिश्रा एवं शिक्षकगणों ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *