• Thu. Jan 15th, 2026

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

श्रद्धा और उल्लास के साथ बरगवां मेले का शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन

Spread the love

बरगवां।नगर परिषद बरगवां क्षेत्र में 14 जनवरी को लगने वाले ऐतिहासिक बरगवां मेले का विधिवत शुभारंभ हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण के बीच किया गया। मेले के शुभारंभ अवसर पर दूर-दराज से आए व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें सजाकर पूरे मेला परिसर को रंग-बिरंगे और आकर्षक रूप में सुसज्जित कर दिया है, जिससे मेला प्रांगण में उत्सव का माहौल बन गया है।मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामलाल रौतेल नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता, नगर परिषद उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी, नगर परिषद सीएमओ भूपेंद्र सिंह, सत्यनारायण सोनी,भाजपा युवा नेता अभिषेक गुप्ता सहित बरगवां नगर के अनेक प्रतिष्ठित जन, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मेला प्रांगण में विधिवत फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।उद्घाटन उपरांत सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने मेला परिसर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पहुंचकर भगवान हनुमान के दर्शन किए तथा मेले के शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सफल आयोजन की कामना की। इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का विशेष वातावरण देखने को मिला।मेले में इस वर्ष विशेष आकर्षण के रूप में नए एवं आधुनिक झूले लगाए गए हैं, जो बच्चों के साथ-साथ युवाओं को भी खूब आकर्षित कर रहे हैं। वहीं मिठाइयों की विविध दुकानों से पूरे मेला परिसर में मिठास की खुशबू फैली हुई है। खिलौने, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, सजावटी सामान और खानपान की दुकानों की भरमार से मेले की रौनक और बढ़ गई है।नगर परिषद द्वारा मेले के बेहतर प्रबंधन, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का विस्तार किया गया है, जिससे अधिक संख्या में व्यापारी एवं श्रद्धालु मेला का आनंद ले सकें।स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद एवं आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बरगवां मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह सामाजिक समरसता और स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा देता है। मेला आगामी दिनों में भी क्षेत्रवासियों और आसपास के ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *