संजयनगर।राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर संजय नगर स्थित विवेकानंद रूरल पब्लिक स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों, आदर्शों और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान से युवा पीढ़ी को प्रेरित करना रहा। विद्यालय परिसर देशभक्ति, ऊर्जा और उत्साह से सराबोर दिखाई दिया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद अमलाई की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता रहीं। उन्होंने मां वीणादायिनी सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन और उनके साहित्य का प्रत्येक शब्द राष्ट्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके विचार युवाओं को आत्मबल, आत्मविश्वास और राष्ट्र की एकता को सुदृढ़ करने की शक्ति प्रदान करते हैं।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, देशभक्ति गीत एवं प्रभावशाली भाषणों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने राष्ट्रप्रेम, सामाजिक जागरूकता और स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। छात्रों की इन भावपूर्ण प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने मुक्त कंठ से सराहना की।युवा दिवस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता विश्व प्रेमानंद जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद ने ज्ञान, साहस और कर्तव्यभाव के माध्यम से युवाओं में आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की अलख जगाई। उनके आदर्श आज भी युवा पीढ़ी को सेवा, समर्पण और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में प्रेरित कर रहे हैं।इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ।कार्यक्रम के सफल संचालन में ललित नारायण मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, रोहिणी पांडे, पूनम मिश्रा सहित विद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा। बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।कार्यक्रम का मूल उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ, संयमित एवं अनुशासित जीवनशैली की ओर प्रेरित करना रहा, ताकि वे स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निभा



