
अनूपपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर अनूपपुर पुलिस ने इस वर्ष बेहद सख्ती दिखाई है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान (IPS) के निर्देशन में जिलेभर में ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसका प्रभाव आँकड़ों में साफ दिखाई दे रहा है। वर्ष 2025 में नवंबर तक ड्रिंक एंड ड्राइव के कुल 317 प्रकरण दर्ज किए गए, जबकि वर्ष 2024 में यह संख्या केवल 61 थी। इस प्रकार प्रकरणों में 420 प्रतिशत की चिंताजनक वृद्धि दर्ज की गई है।अभियान के दौरान नियमों को तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 32 लाख 20 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। पिछले वर्ष यह राशि मात्र 6 लाख 30 हजार 500 रुपए थी, जिससे स्पष्ट है कि चालान कार्रवाई में भी 411 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि शराब पीकर वाहन चलाना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।यातायात प्रभारी विनोद दुबे ने बताया कि शराब सेवन के बाद वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है और इसे रोकना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार चेकिंग, विशेष नाइट ड्राइव, हाईवे पर मोबाइल पेट्रोलिंग और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। नियमों का पालन न करने वालों पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।गौरतलब है कि जब से विनोद दुबे ने अनूपपुर जिले की यातायात व्यवस्था की कमान संभाली है, तब से जिले के ट्रैफिक सिस्टम में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। उनकी कार्यशैली, सतर्कता और सख्त निगरानी के कारण शहर और हाईवे दोनों पर व्यवस्था में अनुशासन आया है। नियमित चेकिंग, तकनीक का उपयोग और जनता से संवाद—इन तीनों ने मिलकर यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाया है। विनोद दुबे की सक्रियता और तत्परता को लेकर आम नागरिकों और स्थानीय लोगों के बीच भी उनकी काफी प्रशंसा हो रही है।अभियान के तहत शहर के प्रमुख चौराहों पर रात्रि चेकिंग, ड्राइवरों के लिए जागरूकता कार्यक्रम तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार संदेश जारी किए जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि कानूनी सख्ती और जनजागरूकता, दोनों मिलकर ही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं।अनूपपुर पुलिस ने नागरिकों से नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना केवल कानून का उल्लंघन ही नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों की जान को गंभीर खतरे में डालने जैसा है। पुलिस ने सभी से सुरक्षित यात्रा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
