अनूपपुर।थाना चचाई क्षेत्र अंतर्गत दर्ज एक गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गुमशुदा महिला को शहडोल से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया है। इस कार्रवाई से परिवार ने राहत की सांस ली है तथा पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23 नवंबर 2025 को फरियादी अब्दुल मजीद खान पिता स्वर्गीय अब्दुल गफूर खान, उम्र 64 वर्ष, निवासी चचाई ने थाना चचाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बहू दिनांक 22 नवंबर 2025 को बिना बताए घर से कहीं चली गई है। इस सूचना पर थाना चचाई में गुम इंसान क्रमांक 44/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित स्थानों पर तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान महिला के शहडोल जिले में होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर उसे सकुशल दस्तयाब किया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद गुमशुदा महिला को सुरक्षित रूप से परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।इस पूरी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक सविता सिंह एवं प्रधान आरक्षक सुखसेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके प्रयासों से महिला को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया जा सका।थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह मरावी ने बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य हर गुमशुदा व्यक्ति को सुरक्षित उसके परिवार तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में टीम को त्वरित सफलता मिली, जो पुलिस की सजगता और कर्मठता का परिणाम है। थाना प्रभारी ने आमजन से भी अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध या आपात स्थिति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
