अनूपपुर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने आजीविका मिशन के कार्यों की कलेक्ट्रेट सभागार में विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला एवं विकासखंड स्तर की टीमें आपसी समन्वय से काम कर मैदानी स्तर पर ठोस प्रगति सुनिश्चित करें।उन्होंने प्रोफाइल अपडेटेशन कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने, स्व-सहायता समूह एवं ग्राम संगठनों के कटऑफ डेटा का फिजिकल व ऑनलाइन अपडेशन साप्ताहिक लक्ष्य के अनुसार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएलएफ की राशि के सदुपयोग, आंतरिक अंकेक्षण, स्व-सहायता समूहों के बैंक लिंकेज और बीएलसीसी बैठकों के आयोजन पर भी विशेष जोर दिया।सीईओ ने मुद्रा लोन से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए बैंक में अधिक से अधिक प्रकरण भेजने, स्व-सहायता समूहों का उद्यम पंजीयन कराने, पोषण वाटिका निर्माण तथा प्रोड्यूसर ग्रुप गठन के निर्देश दिए।“एक बगिया मां के नाम” अभियान अंतर्गत चिन्हित हितग्राहियों के फेंसिंग एवं पौधारोपण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा ऋण वसूली समय पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक श्री शशांक प्रताप सिंह सहित जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
