अनूपपुर।थाना कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र की एक 19 वर्षीय नवयुवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में युवती को हरियाणा के पानीपत से दस्तयाब किया गया, जबकि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता द्वारा 4 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी पुत्री अनूपपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी। इस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में गुम इंसान क्रमांक 107/25 पंजीबद्ध कर युवती की तलाश प्रारंभ की गई।पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी टी.आई. अरविन्द जैन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर, आरक्षक अब्दुल कलीम, प्रकाश तिवारी तथा साइबर सेल से आरक्षक राजेंद्र अहिरवार एवं पंकज मिश्रा शामिल रहे। टीम द्वारा लगातार तकनीकी एवं भौतिक पतासाजी करते हुए युवती को पानीपत (हरियाणा) से सकुशल दस्तयाब किया गया।युवती के महिला पुलिस अधिकारी एवं न्यायालय में दिए गए कथनों के आधार पर आरोपी इस्तयाक खान, पिता मोहम्मद मुस्ताक खान, उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 03 राठौर मोहल्ला, अनूपपुर (मूल निवासी ग्राम रघुनाथगंज, जिला रीवा) के विरुद्ध अपराध क्रमांक 549/25 धारा 69 बीएनएस तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को 2 दिसम्बर 2025 को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय विशेष न्यायालय, अनूपपुर में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
