• Thu. Nov 20th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

धनतेरस और दीपावली पर चंदेरिया आभूषण में सुनहरा अवसर — 18 से 22 कैरेट HUID Hallmark आभूषणों पर 100% मेकिंग चार्ज फ्री

Oplus_16908288
Spread the love
Oplus_16908288

कोतमा। धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर चंदेरिया आभूषण ने ग्राहकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर विशेष ऑफर की घोषणा की है। यह ऑफर 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक लागू रहेगा, जिसके अंतर्गत 18 कैरेट, 20 कैरेट और 22 कैरेट BIS HUID Hallmark युक्त सभी आभूषणों पर 100% मेकिंग चार्ज (बनवाई) फ्री दिया जा रहा है।

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वर्णतीर्थ चंदेरिया आभूषण ग्राहकों के बीच अपने विश्वास, पारदर्शी व्यापार और उच्च गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ उपलब्ध सभी आभूषण HUID एवं BIS Hallmark प्रमाणित हैं, जो सोने की शुद्धता की गारंटी प्रदान करते हैं।

ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रतिष्ठान में कैरेट मीटर द्वारा सोने की शुद्धता की तत्काल जांच की सुविधा दी गई है। साथ ही IGI प्रमाणित डायमंड ज्वेलरी, आकर्षक रत्न एवं उपरत्न, तथा प्रत्येक आभूषण पर DGLA द्वारा गारंटी कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

शादी-ब्याह और त्योहारों के इस सीजन में चंदेरिया आभूषण ने 100% शुद्ध सोने और चांदी के सिक्के एवं मूर्तियाँ भी विविध डिजाइनों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई हैं।

जानकारी देते हुए संचालक दीपक चंदेरिया ने बताया कि “हमारा उद्देश्य केवल आभूषण बेचना नहीं, बल्कि ग्राहकों के विश्वास को मजबूत बनाना है। चंदेरिया आभूषण में हर ग्राहक को गुणवत्ता, पारदर्शिता और संतुष्टि की गारंटी दी जाती है। दीपावली और धनतेरस जैसे शुभ अवसरों पर हमने यह ऑफर इसलिए दिया है ताकि लोग शुद्धता और भरोसे के साथ खरीदारी कर सकें।”

उन्होंने आगे कहा कि चंदेरिया आभूषण सदैव “जहाँ सोना चमके विश्वास के साथ” के सिद्धांत पर कार्य करता है, और यही हमारा सबसे बड़ा निवेश है — ग्राहकों का विश्वास।

Oplus_16908288

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *