• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही होगा राष्ट्र का विकास : शिक्षाविद् जितेन्द्र सिंह”

Spread the love

अनूपपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर सनबीम कॉन्वेन्ट स्कूल में आयोजित भव्य शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ समाजसेवी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण के सच्चे ध्वजवाहक होते हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में शिक्षा का आधुनिकीकरण समय की मांग है और शिक्षक को अध्यापन कार्य में पूर्ण रुचि लेते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करनी चाहिए।

उन्होंने सनबीम कॉन्वेन्ट स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षण का ही परिणाम है कि यहाँ के विद्यार्थियों का चयन सैनिक स्कूल, मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहा है। श्री सिंह ने विद्यालय की डायरेक्टर प्रभा वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्था ग्रामीण और शहरी दोनों ही पृष्ठभूमि से आने वाले बच्चों को समान अवसर दे रही है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे भी यहाँ अध्ययन कर न सिर्फ बेहतर परिणाम दे रहे हैं बल्कि मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि दसवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के शत-प्रतिशत परिणाम तथा खेलकूद में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियां, सनबीम के शिक्षकों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। जितेन्द्र सिंह ने विद्यालय को अनूपपुर जिले में उत्कृष्ट शिक्षा का पर्याय बताते हुए शिक्षकों और प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं।

समारोह के दौरान विद्यालय की डायरेक्टर प्रभा वर्मा, कात्यायिनी वर्मा एवं हर्षिता श्रीवास्तव द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक मनीष सिंह, श्रीमती शिबी मिश्रा, सौरभ सिंह, के.के. वर्मा, अमित मिश्रा, श्यामकरण यादव, दिव्या सोनी, भारती साहू, आस्था पटेल, रजनी सिंह, छाया यादव, संजना पटेल, आरुषि पटेल, पूजा वस्त्रे और श्रेया सिंह को शॉल, श्रीफल और भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *