मिराज भारत राहुल मिश्रा
शहडोल। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल में आज हर्षोल्लास के बीच भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों का सम्मान कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं वंदना से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और शिक्षकों को पुष्पमालाएं, स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
छात्र-छात्राओं ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्रेरणा से ही वे जीवन में सफलता की ओर अग्रसर हैं। वहीं गुरुजनों ने भी विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर संस्था के संचालक डॉ. डी. के. द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “शिक्षक केवल ज्ञान का संचारक ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन को दिशा देने वाला पथप्रदर्शक होता है। गुरुजनों का सम्मान करना हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है। विद्यार्थी अगर गुरु के बताए मार्ग पर चलें तो जीवन में कोई भी ऊँचाई पाना कठिन नहीं है।”
कॉलेज प्रबंधन समिति ने भी सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों को समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनने की सीख दी।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने शिक्षक और शिष्य के बीच आपसी विश्वास, सम्मान और आत्मीयता को और मजबूत किया।