अनूपपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विंध्य विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने जीएसटी काउंसिल में लिए गए ताज़ा फैसलों को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी करार दिया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने आमजन की तकलीफ़ों को समझते हुए न केवल टैक्स ढांचा सरल बनाया है, बल्कि जनता की जेब पर पड़ने वाला बोझ भी घटाया है।
गुप्ता ने कहा कि जीएसटी दरों को घटाकर केवल दो स्लैब 5 और 18 प्रतिशत करना जनता के लिए सबसे बड़ा सुधार है। इससे टैक्स प्रणाली समझने में आसान होगी और व्यापारियों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि 175 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी कम करने का निर्णय आम आदमी की थाली और जेब दोनों को हल्का करेगा।
आमजन और किसानों को सीधा लाभ
भाजपा नेता ने कहा कि रोटी-पराठा, दूध और जीवन रक्षक दवाओं पर टैक्स पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। वहीं कृषि उपकरणों और किसानों की ज़रूरी वस्तुएं बेहद कम दरों पर उपलब्ध होंगी। उनका मानना है कि जब किसान को सस्ता बीज और मशीनें मिलेंगी और मजदूर का राशन सस्ता होगा, तब देश की अर्थव्यवस्था स्वतः मजबूत होगी।
घर और उपभोक्ता सामान होंगे किफायती
अनिल गुप्ता ने बताया कि घर बनाने वालों के लिए सीमेंट व निर्माण सामग्री पर टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लिए घर बनाना आसान होगा। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल, टीवी और एसी जैसी वस्तुएं अब आम आदमी की पहुंच में आएंगी।
स्वास्थ्य और भविष्य की सोच
उन्होंने कहा कि जहां सरकार ने जनता को राहत दी है, वहीं तंबाकू और शराब जैसी हानिकारक वस्तुओं पर भारी टैक्स लगाकर स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। यह कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ समाज की नींव रखेगा।
गांव से शहर तक राहत
अनूपपुर और शहडोल सहित ग्रामीण इलाकों में भी किसानों व मजदूरों को इस सुधार से सीधा लाभ मिलेगा। गुप्ता ने कहा कि यह असली सुशासन है, जिसमें गांव का किसान और शहर का व्यापारी दोनों तरक्की करेंगे।
अर्थव्यवस्था को नई गति
उन्होंने कहा कि उद्योग जगत और शेयर बाजार ने भी इस कदम का स्वागत किया है। आने वाले महीनों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और देश की जीडीपी मजबूत होगी। गुप्ता ने कहा, “यह केवल सुधार नहीं बल्कि आर्थिक क्रांति है। भाजपा सरकार ने जनता का विश्वास और मजबूत कर दिया है।”