• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत शिविर का हुआ आयोजन

Spread the love

डूमरकछार/पौराधार – नगर परिषद डूमरकछार कार्यालय प्रांगण मे 21 अगस्त 2025 को निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोहर बिंझवार के गरिमामयी उपस्थिति मे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम (आई.एस.एस.) घटक के संबंध में नागरिकों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान योजना की पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, लाभों की जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी उपस्थित अधिकारियों द्वारा इच्छुक पात्र हितग्राहियों को दी गई ।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 भारत सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत EWS/LIG/MIG वर्ग के हितग्राहियों को ISS घटक के अंतर्गत बैंको के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाना है इस घटक के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को गह ऋण पर राशि रू. 1.8 लाख का ब्याज अनुदान सीधे बैंक के माध्यम से प्रदान किया जाएगा । यह योजना नवीन गृह ऋण के साथ 1 सितंबर 2024 के उपरांत स्वीकृत अथवा वितरित गृह ऋण पर भी लागू होगा ।

उक्त अवसर पर सभापति  रवि सिंह, पार्षद पति के.एन. शर्मा, राजस्व उपनिरीक्षक रजनीश प्रसाद शुक्ला,  

सहायक राजस्व निरिक्षक कमलेश त्रिपाठी, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा रामनगर कॉलरी (पौराधार) के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार कुसला, सहायक शाखा प्रबंधक सुमन कुमार पाण्डेय, नागरिकगण कौशिल्या, तेरस,लोभनी, मनप्यारी, खिखन बाई, कुन्ती, हीरामणी, रेमती, कमलेश, जवाहिर, शहीद, रामवचन, ओमप्रकाश, गुलासदास, सत्यम, गीता, प्रेमवती, तथा परिषद के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण समेत बडी संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *