अनूपपुर, 20 अगस्त 2025। जिले में चल रहे सुरक्षित स्कूल बस अभियान 2.0 के तहत यातायात पुलिस द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य स्कूल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और परिवहन संबंधी नियमों का सख्ती से पालन कराना है।
इसी क्रम में आज यातायात पुलिस ने तीन स्कूल बसों पर कार्रवाई की, जो नियम विरुद्ध संचालित हो रही थीं। जांच के दौरान डिवाइन वैदिक हाई स्कूल, कोतमा की बस क्रमांक MP-18-P-0223 बिना परमिट पाई गई। इस पर पुलिस ने 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
यह विशेष अभियान 19 से 28 अगस्त तक जिले में चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस स्कूल बसों के परमिट, फिटनेस सर्टिफिकेट, सुरक्षा उपकरण और अन्य मानकों की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि नियमों का पालन न करने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में चल रहे इस अभियान में यातायात पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि सभी वाहन नियमों के अनुरूप संचालित किए जाएं, ताकि बच्चों की सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो।
यातायात पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को भेजने से पहले स्कूल बसों की स्थिति की जानकारी लें और सुनिश्चित करें कि बसों में सभी सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है। नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूलों पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
