अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार, माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर द्वारा धारा 279, 337, 338 भारतीय दंड संहिता के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी रामकरण बैगा पिता प्रेमलाल बैगा, उम्र लगभग 29 वर्ष, निवासी बकही थाना चचाई के विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
इसी तरह, दूसरे आरोपी राज वंशकार पिता ब्रजेश वंशकार, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी चंदासटोला, अनूपपुर के विरुद्ध धारा 294, 323, 327, 506 भारतीय दंड संहिता में स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था।
टीआई कोतवाली अरविंद जैन के नेतृत्व में गठित टीम— सहायक उप निरीक्षक कमलेश सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू और आरक्षक दीपक बुंदेला ने बुधवार सुबह दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से न्यायालय के लंबित प्रकरणों के निपटारे में मदद मिलेगी। अधिकारियों ने टीम के प्रयास की सराहना की है।