• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

भालूमाड़ा पुलिस ने गुमशुदा किशोरी को रायपुर से किया दस्तयाब, परिजनों को सौंपा

Spread the love

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में भालूमाड़ा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। थाना भालूमाड़ा की टीम ने अप.क्र. 86/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत गुमशुदा नाबालिग लड़की को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया।

गुमशुदा लक्ष्मी (परिवर्तित नाम), पिता प्रेमलाल साहू, उम्र 17 वर्ष, निवासी सकोला थाना भालूमाड़ा को साइबर सेल की मदद से रायपुर (छत्तीसगढ़) से बरामद किया गया। पुलिस टीम ने सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोरी को सुरक्षित लाकर उसके परिजनों को सौंप दिया।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरीक्षक संजय खलको, उपनिरीक्षक जे.पी. लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रहास बांधेकर, प्रधान आरक्षक 57 कृपाल सिंह, महिला आरक्षक 409 सुप्रिया त्रिपाठी, साइबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक राजेंद्र प्रसाद अहिरवार और आरक्षक पंकज मिश्रा की अहम भूमिका रही।

पुलिस की इस तत्परता और प्रयास की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है। अधिकारीगणों ने टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *