जैतहरी।नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित ऐतिहासिक रानी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन आज विधिविधान से सम्पन्न हुआ। यह परियोजना नगर परिषद की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य नगर की धरोहरों का संरक्षण करते हुए नागरिकों को बेहतर और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है।
भूमि पूजन नगर परिषद अध्यक्ष श्री उमंग अनिल गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रानी तालाब नगर का गौरव है और इसके सौंदर्यीकरण से नगर की पहचान और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि तालाब के किनारों का विकास, प्रकाश व्यवस्था, गार्डन, बैठने की सुविधाएं और सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाएगा, जिससे यह स्थल नगरवासियों के लिए एक आकर्षक पर्यटन एवं मनोरंजन स्थल बनेगा।
इस अवसर पर पूर्व विंध्य विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद द्वारा यह एक ऐतिहासिक कदम है। नगर की संस्कृति और पहचान को सुरक्षित रखते हुए विकास कार्य करना हमारी प्राथमिकता है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह ने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा। इसके तहत तालाब की सफाई, बाउंड्री वॉल, पिच मार्ग, गार्डन, लाइटिंग और बैठने की आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर, नाथूराम राठौर, वार्ड 14 की पार्षद सविता राठौर, वार्ड 7 की पार्षद सुनीता जैन, वार्ड 3 के पार्षद ऋषभ लहंगीर, वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ सिंह (राजा भैया), कैलाश मरावी (सभापति), लक्ष्मी नारायण शुक्ला, अशोक राठौर, शेख अब्दुल जलील, नरेश नापित, दिनेश निषाद, मोहम्मद हुसैन बोहरा, बृजेंद्र रजक,लाल प्रताप राठौर,मनीष गुप्ता, राहुल गुप्ता,भोले राठौर ,कृष्णकांत द्विवेदी, ईश्वरदीन राठौर,बाबूराम राठौर,अमन द्विवेदी,पोषण लाल राठौर,दीनदयाल राठौर,मोतीराम राठौर, संजू बैगा,धनराज राठौर,विष्णु राठौर,रूपेश नापित,राजू राठौर,कौशल प्रसाद नापित, मिठाई लाल बैगा,परनू बैगा,राजेश राठौर,राम सिंह राठौर,बुद्ध सेन राठौर,ओमकार नापित सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों और नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे नगर के विकास में मील का पत्थर बताया। उनका मानना है कि इस कार्य से नगर की सुंदरता में वृद्धि होगी और यह स्थान लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।




