अनूपपुर। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने और सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा एक विशेष पहल शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी विनोद दुबे के नेतृत्व में सामतपुर तिराहे पर ऑटो चालकों के बीच राहवीर योजना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ऑटो चालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों की मदद करने की शपथ ली।
अभियान के दौरान यातायात प्रभारी विनोद दुबे ने ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि राहवीर योजना का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है, लेकिन दुर्घटना के समय किसी की जान बचाना आपकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की मदद करना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। राहवीर योजना का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को प्रोत्साहित और सम्मानित करना है, जो संकट की घड़ी में आगे आकर घायलों को अस्पताल तक पहुंचाकर जीवन बचाते हैं।
विनोद दुबे ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत मददगार व्यक्ति को कानूनी सुरक्षा दी जाती है। उनसे किसी प्रकार की पूछताछ या कार्रवाई नहीं की जाएगी। बल्कि उन्हें सच्चा राहवीर माना जाएगा और प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई बार लोग डर और झिझक के कारण घायलों को अस्पताल तक नहीं ले जाते, जिससे जान बचाने का मौका हाथ से निकल जाता है। लेकिन इस योजना का उद्देश्य ऐसी मानसिकता को बदलना है।
इस अवसर पर मौजूद सभी ऑटो चालकों ने हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि वे सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों की तुरंत मदद करेंगे, उन्हें नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाएंगे और जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ऑटो चालकों ने कहा कि यह पहल न केवल मानवता को बढ़ावा देगी बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी देगी।
यातायात प्रभारी विनोद दुबे ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के बाद पहला घंटा यानी ‘गोल्डन आवर’ घायल की जान बचाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। समय पर मदद मिलने से मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। राहवीर योजना के जरिए हर नागरिक को बिना डर और कानूनी झंझट के मदद करने का मौका दिया जा रहा है।
यातायात पुलिस ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि सड़क हादसों के समय घायलों को तमाशा न बनाएं बल्कि तुरंत सहायता करें। एक छोटी सी कोशिश किसी की जिंदगी बचा सकती है।

