अमरकंटक। सोनमुड़ा रोड स्थित सावित्री सरोवर डेम में गुरुवार सुबह एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लव कोहली (27 वर्ष), निवासी लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो अमरकंटक के बाराती वार्ड क्रमांक 4 में अपने चाचा अभिलाष कोहली के साथ निवास कर रहा था। अभिलाष कोहली नर्मदा मंदिर के पास पूजा-पाठ का कार्य करते हैं।
जानकारी के अनुसार लव कोहली मानसिक रूप से अस्वस्थ था, हालांकि हाल ही में उसकी हालत में कुछ सुधार देखा गया था। इसी के चलते उसे बाहर घूमने की अनुमति दी गई थी। वह मंगलवार से लापता था और गुरुवार सुबह उसका शव सरोवर में तैरता हुआ मिला।
स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस उपनिरीक्षक पी.एस. बघेल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई की गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मृत्यु दुर्घटनावश हुई है, आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और कारण है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

