अमलाई,
श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार पर अमलाई बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है। मंदिर परिसर में शिव–पार्वती के दिव्य, अलौकिक एवं अद्भुत स्वरूप का दर्शनीय श्रृंगार किया गया है, जिसे देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
यह भव्य आध्यात्मिक आयोजन 4 अगस्त से 9 अगस्त तक चल रहा है, जिसमें श्रद्धालु भगवान महादेव के महाकाल स्वरूप के दर्शन कर सकेंगे। इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों, पारंपरिक श्रृंगार सामग्री तथा आकर्षक लाइटिंग से विशेष रूप से सजाया गया है। शिवलिंग का श्रृंगार चंद्रशेखर तिलक, त्रिपुंड चिन्ह और दिव्य नेत्रों के साथ किया गया है, जो भक्तों के आस्था एवं आकर्षण का प्रमुख केन्द्र बने हुए हैं।
पूरे परिसर में “हर हर महादेव” व “ॐ नमः शिवाय” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा है। स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया कि ऐसा दिव्य व अद्भुत स्वरूप उन्होंने पहली बार देखा है। उन्होंने समस्त भक्तों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित अमलाई आकर उज्जैन महाकाल रूप में विराजे भगवान शिव के दर्शन कर महादेव की कृपा प्राप्त करें और अपना जीवन धन्य बनाएं।
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने दर्शन हेतु विशेष व्यवस्था की है जिससे सभी श्रद्धालु सुगमता से पूजा-अर्चना कर सकें।
