• Sun. Nov 23rd, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी बने जिला रेडक्रॉस सोसायटी अनूपपुर के सचिव, समाजसेवियों में पहली बार मिली अहम जिम्मेदारी

Spread the love


अनूपपुर,
जिले के जाने-माने समाजसेवी, पीआरटी महाविद्यालय के संचालक एवं भारत विकास परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी को जिला रेडक्रॉस सोसायटी, अनूपपुर का सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति जनरल सेक्रेटरी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, भोपाल के मार्गदर्शन एवं कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी श्री हर्षल पंचोली के अनुमोदन के उपरांत की गई है। डॉ. तिवारी का कार्यकाल 1 अगस्त 2025 से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।

रेडक्रॉस सोसायटी जिले में रेडक्रॉस क्लबों की स्थापना, पीड़ितों को सहायता प्रदान करने, रक्तदान शिविर आयोजित करने, तथा आपदा मित्र तैयार करने जैसे मानवीय सेवाओं से जुड़े कार्यों में सक्रिय रहती है। कलेक्टर इस संस्था के अध्यक्ष होते हैं।

विशेष उल्लेखनीय है कि जिले के गठन के बाद यह पहली बार है जब रेडक्रॉस सचिव की जिम्मेदारी किसी समाजसेवी को सौंपी गई है, जबकि पूर्व में यह दायित्व जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के पास होता था।

डॉ. तिवारी के सचिव बनाए जाने पर जिलेभर के सामाजिक व शैक्षणिक जगत में प्रसन्नता की लहर है। मनोज द्विवेदी, राज किशोर तिवारी, राजेश पयासी, वीरेंद्र राठौर, आनंद पाण्डेय, हरिशंकर वर्मा, संतोष सिंह, अनिल तिवारी, ब्रजभूषण शुक्ला, अरविंद पाठक, महेश दीक्षित, मधुकर चतुर्वेदी सहित अनेक शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *