शहडोल, 2 अगस्त 2025।
शहर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व स्तनपान सप्ताह (1 अगस्त से 7 अगस्त) का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर माताओं, नवजात शिशुओं और स्वास्थ्य कर्मियों की सहभागिता में स्तनपान के महत्व पर विशेष जोर दिया गया।
सीएमएचओ डॉ. मिश्रा ने कहा कि “माँ का दूध नवजात शिशु के लिए अमृत समान होता है। जन्म के पहले घंटे में स्तनपान और पहले छह महीनों तक केवल माँ का दूध देना शिशु के संपूर्ण विकास, पोषण और रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।”
उन्होंने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज में यह जागरूकता फैलाना है कि छह माह तक शिशु को केवल माँ का दूध ही दिया जाए और इसके बाद भी दो वर्ष तक स्तनपान को जारी रखते हुए पूरक आहार जोड़ा जाए। इससे न केवल शिशु स्वस्थ रहते हैं, बल्कि उनके मस्तिष्क और शारीरिक विकास में भी सहायता मिलती है।
कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आनंद प्रताप सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं। उपस्थित माताओं को स्तनपान के लाभ, सही तकनीक और इससे जुड़े मिथकों पर जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सप्ताह भर विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम, पोस्टर प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक एवं परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक माताओं को स्तनपान के प्रति जागरूक किया जा सके।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और स्वास्थ्य कर्मियों को आगामी गतिविधियों के लिए निर्देश देकर किया गया।


