• Sun. Nov 23rd, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

प्रधानमंत्री ने एक क्लिक में 9.7 करोड़ किसानों को ₹20,500 करोड़ की सहायता राशि भेजीअनूपपुर जिले में भी लाभार्थियों ने देखा सजीव प्रसारण, कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजन

Spread the love

अनूपपुर, 2 अगस्त 2025।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से राष्ट्रीय किसान सम्मान समारोह के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करते हुए देशभर के किसानों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को ₹20,500 करोड़ की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की।

इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देशभर के जिलों में किया गया, जिसके तहत अनूपपुर जिला प्रशासन द्वारा भी व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई थी। जिले में जनपद, नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कराया गया, ताकि अधिक से अधिक किसान और नागरिक इस महत्वपूर्ण क्षण का साक्षी बन सकें।

कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मुख्य आयोजन
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नर्मदा सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री कमलेश पुरी, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रदीप कुमार मोगरे सहित बड़ी संख्या में किसान लाभार्थी उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना और योजना की पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर वर्ष ₹6,000 की सहायता तीन किश्तों में प्रदान की जाती है। इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने और खेती के लिए प्रोत्साहन देने का उद्देश्य है।

इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने केंद्र सरकार की किसान हितैषी नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाएं देश की कृषि अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *