भालूमाड़ा पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 2 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में की गई।
थाना भालूमाड़ा की टीम ने शंकर टोला भालूमाड़ा में दबिश देते हुए आरोपी टाफिन पाल पिता शांति पाल उम्र 52 वर्ष के घर से अवैध शराब बरामद की। मौके से 650 एमएल की पावर 10000 बीयर के 6 नग, 500 एमएल की केन पावर 10000 बीयर के 9 नग और देशी प्लेन शराब की 180 एमएल की 5 नग बोतलें बरामद हुईं। जब्त शराब की कुल मात्रा 9 लीटर 300 एमएल तथा कुल अनुमानित कीमत 3350 रुपये है।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके से पकड़ा और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलको, उपनिरीक्षक डीएस बागरी, सहायक उपनिरीक्षक कमल किशोर चन्दौल, प्रधान आरक्षक कृपाल सिंह और महिला आरक्षक सुप्रिया त्रिपाठी की अहम भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और आमजन से अपील की गई है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, जिससे समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
