मध्यप्रदेश की छह विद्युत कंपनियों में कार्यरत जूनियर इंजीनियरों ने वर्षों की सेवा के बावजूद पदोन्नति नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर आगामी रविवार को प्रदेशव्यापी ध्यानाकर्षण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यह प्रदर्शन इंदौर, भोपाल और जबलपुर स्थित विद्युत कंपनियों के मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 3000 जूनियर इंजीनियरों की भागीदारी अपेक्षित है।
इस प्रदर्शन का उद्देश्य वर्षों से लंबित मांगों को सरकार और विद्युत कंपनियों के शीर्ष प्रबंधन तक पहुंचाना है। जूनियर इंजीनियरों का कहना है कि उन्हें तीन से साढ़े तीन दशकों की सेवा के बाद भी एक भी पदोन्नति का लाभ नहीं मिल सका है, जबकि उन्हीं कंपनियों में सहायक यंत्री के पद पर भर्ती किए गए इंजीनियरों को चार बार पदोन्नत कर कार्यपालन निदेशक जैसे उच्च पदों तक पहुँचा दिया गया है। इस स्थिति को अत्यंत अन्यायपूर्ण मानते हुए अभियंताओं के संघ ने स्पष्ट और निष्पक्ष पदोन्नति नीति बनाए जाने की मांग की है।
प्रांतीय महासचिव इंजीनियर जी. के. वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि संघ ने कुल सात मांगें विद्युत कंपनियों और सरकार के समक्ष रखी हैं। इनमें रिक्त पदों पर सौ प्रतिशत पदोन्नति, वरिष्ठ जूनियर इंजीनियरों को कार्यपालन यंत्री पद पर पदोन्नत करने, चतुर्थ वेतनमान में व्याप्त विसंगतियों को समाप्त करने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने तथा वर्ष 2018 के बाद नियुक्त कनिष्ठ यंत्रियों को समान वेतनमान एवं ग्रेड पे ₹4100 दिए जाने की माँग प्रमुख रूप से शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त एक अहम मुद्दा पुलिस विभाग से भी जुड़ा है, जिसमें अभियंताओं ने मांग की है कि आईपीसी की धारा 304 संशोधित 106 के तहत अभियंताओं पर दर्ज की जा रही नामजद एफआईआर पर तत्काल रोक लगाई जाए। उनका तर्क है कि यह प्रावधान तकनीकी कार्यों में लगे अभियंताओं पर अनावश्यक दबाव बनाता है और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है।
रविवार को होने वाले प्रदर्शन के तहत इंदौर–उज्जैन संभाग के अभियंता पोलोग्राउंड स्थित मुख्यालय इंदौर में, ग्वालियर और भोपाल संभाग के अभियंता भोपाल में तथा जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल एवं उत्पादन कंपनी के अभियंता शक्ति भवन गेट, जबलपुर में एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे। इन प्रदर्शन स्थलों पर नेतृत्व की जिम्मेदारी क्रमशः इंजीनियर जी. के. वैष्णव, इंजीनियर के. के. आर्य, इंजीनियर डी. के. चतुर्वेदी और इंजीनियर अशोक जैन को दी गई है।
शक्ति भवन जबलपुर में आयोजित प्रदर्शन में अमरकंटक क्षेत्र चचाई से क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार खरे, क्षेत्रीय सचिव पदम लाल शर्मा, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री अविनाश चौबे और क्षेत्रीय सह सचिव श्री शिव कुमार दुबे भी भाग लेंगे। यह सभी अभियंता लंबे समय से पदोन्नति, सेवा शर्तों और वेतनमान से संबंधित मुद्दों पर संघर्ष कर रहे हैं।
संघ ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह प्रदर्शन पूर्णतः शांतिपूर्ण रहेगा और इसका उद्देश्य केवल मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री का ध्यान इन ज्वलंत समस्याओं की ओर आकर्षित करना है। प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की आर्थिक या राजनीतिक मांग शामिल नहीं है, बल्कि यह केवल सेवाओं में सुधार, न्याय और समानता की दिशा में एक संगठित प्रयास है।



