• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

अनूपपुर स्वास्थ्य सेवाओं की बुलंद उड़ान – CMHO डॉ. आर.के. वर्मा की अगुवाई में नया इतिहास रचाप्रदेश की रैंकिंग में चमका अनूपपुर, जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में रचा प्रेरणादायक कीर्तिमान

Spread the love

राहुल मिश्रा
अनूपपुर |
अनूपपुर जिले ने जनस्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक ऐसा ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है, जिसने न सिर्फ प्रदेश स्तर पर जिले की प्रतिष्ठा को ऊँचाई दी है, बल्कि जन-जन में स्वास्थ्य के प्रति विश्वास भी मजबूत किया है। इस बदलाव की बागडोर संभाली है जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा ने, जिनके कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता ने स्वास्थ्य विभाग को नए कीर्तिमानों तक पहुँचाया।

संस्थागत विकास और सुविधाओं का विस्तार

डॉ. वर्मा के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में बुनियादी स्तर पर बदलाव देखने को मिला है। कोतमा और पुष्पराजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना ने इमरजेंसी सेवाओं को सशक्त किया है। अब स्थानीय मरीजों को रक्त की तत्काल सुविधा उनके ही क्षेत्र में उपलब्ध हो रही है।

सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्रदेश की सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में अनूपपुर को तीसरा स्थान मिला है, जो स्वास्थ्य विभाग की जवाबदेही, जनशिकायतों के त्वरित समाधान और संवेदनशीलता को दर्शाता है। विभाग को ‘A ग्रेड’ प्राप्त होना इसकी कार्यक्षमता और गुणवत्ता की स्पष्ट मुहर है।

आयुष्मान भारत में उल्लेखनीय प्रगति

जिला आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में भी आगे है। आयुष्मान कार्ड निर्माण में अनूपपुर ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह इस बात का प्रतीक है कि जिले ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा की छाया प्रदान करने में एक बड़ा कदम उठाया है।

जांच सेवाओं में सुदृढ़ीकरण

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए करपा और कोठी अस्पतालों में एक्स-रे मशीनें चालू की गई हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को अब आवश्यक जांच के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा।

जनस्वास्थ्य की नई परिभाषा गढ़ रहा अनूपपुर

डॉ. वर्मा और उनकी टीम की अथक मेहनत और प्रशासनिक सहयोग के चलते आज अनूपपुर को प्रदेश के अग्रणी स्वास्थ्य जिलों में शामिल किया जा रहा है। यह सिर्फ उपलब्धियों की सूची नहीं, बल्कि हर घर, हर गाँव में स्वास्थ्य की गूंज है। यह उपलब्धि जिले के लिए एक नई दिशा, नई पहचान और एक सशक्त भविष्य की नींव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *