अमलाई, बरगवां।
नगर परिषद बरगवां-अमलाई के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण एवं मातृस्मृति को समर्पित “एक पेड़ मां के नाम” विशेष अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को नगर परिषद परिसर में किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नंदिता पाठक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके कर-कमलों से वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
डॉ. पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि “मां जीवन की जड़ है, और पेड़ धरती की। यदि हम अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाएं, तो यह प्रकृति और मातृत्व दोनों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” उन्होंने नगर परिषद की इस सराहनीय पहल को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य भावी पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण के साथ-साथ अपनी जड़ों से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत 500 से अधिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी, सीएमओ भूपेंद्र सिंह , अभिषेक गुप्ता , पार्षदगण, स्वच्छता प्रभारी, नगर परिषद कर्मचारी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि खरे एवं कार्यकर्ता, स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं स्कूली बच्चों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सभी ने पौधरोपण कर मातृ-स्मरण किया।
नगर परिषद की ओर से कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई तथा प्रत्येक नागरिक से अपील की गई कि वे अपनी मां के नाम पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसका संरक्षण भी करें।





