• Sat. Jul 19th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

अमलाई-धनपुरी ओ सी एम में संयुक्त मोर्चा की गूंज: झमाझम बारिश में भी श्रमिकों का जोश कायम, 9 जुलाई की हड़ताल को मिला जबरदस्त समर्थन

Spread the love

अमलाई/धनपुरी
दिनांक 04 जुलाई 2025 को संयुक्त मोर्चा एचएमएस, एटक, इंटक और सीटू के बैनर तले दो महत्वपूर्ण गेट मीटिंग्स का आयोजन अमलाई ओपन कास्ट माइंस (ओसीएम) और धनपुरी ओसीएम में किया गया। यह कार्यक्रम आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित श्रमिक हड़ताल को लेकर आयोजित किया गया था, जिसमें भारी संख्या में श्रमिकों की उपस्थिति और समर्थन ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक अमलाई ओसीएम के गेट पर हुई पहली गेट मीटिंग में मजदूरों का जोश देखते ही बन रहा था। इसके तुरंत बाद सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक धनपुरी ओसीएम में भी गेट मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें झमाझम बारिश के बीच भी श्रमिकों का उत्साह कम नहीं हुआ और उन्होंने एकजुटता के साथ हड़ताल का समर्थन किया।

गंभीर मुद्दों पर रखा गया पक्ष
बैठक में वक्ताओं ने श्रमिकों के अधिकारों, मजदूरी विसंगतियों, ठेका प्रथा की समाप्ति, सामाजिक सुरक्षा, मेडिकल सुविधाओं और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी।

प्रमुख नेताओं ने किया संबोधन
गेट मीटिंग को संबोधित करने वाले नेताओं में एचएमएस से राकेश पाण्डेय (अध्यक्ष), नीरज चतुर्वेदी (महामंत्री), एटक से कामरेड रावेंद्र शुक्ला (अध्यक्ष), कमलेश्वर सिंह (वेलफेयर बोर्ड सदस्य), सीटू से कामरेड अरुण गौतम (क्षेत्रीय सचिव/जिलाध्यक्ष), राकेश राय (क्षेत्रीय अध्यक्ष), मनोज द्विवेदी (वेलफेयर बोर्ड सदस्य), तथा एचएमएस से धीरेन्द्र पांडेय (क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड सदस्य) शामिल रहे।

ऊर्जावान मंच संचालन
मंच का संचालन ऊर्जावान वक्ता महेन्द्र शुक्ला (इंटक) द्वारा किया गया, जिन्होंने श्रमिकों को प्रेरणादायक शब्दों से जोश से भर दिया।

महत्वपूर्ण उपस्थिति
कार्यक्रम में गेंदालाल कुर्मबंशी, श्याममणि पांडेय, अयोध्या प्रसाद पटेल, रामलाल प्रजापति, मिथलेश तिवारी, अनूप मिश्रा, अनूप पाठक, महेंद्र सिंह, गया महोबिया, विनोद तिवारी सहित कई अनुभवी कार्यकर्ता एवं इकाई स्तर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही अमलाई एवं धनपुरी ओसीएम से बड़ी संख्या में श्रमिकों ने भाग लेकर संयुक्त संघर्ष को मजबूती प्रदान की।

हड़ताल की तैयारियों को मिली गति
इन दोनों गेट मीटिंग्स से यह स्पष्ट हो गया कि 9 जुलाई की हड़ताल को लेकर श्रमिक समुदाय पूरी तरह एकजुट और संकल्पित है। कार्यक्रम की सफलता ने यह संदेश दे दिया कि मजदूर हितों की अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *