बिजुरी। जिले में नकली उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजुरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाजार में नकली सामान बेचने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से 3 लाख 7 हजार 950 रुपये मूल्य का नकली माल जब्त किया है।
मामला दिनांक 28 जून का है, जब पुलिस को बाजार क्षेत्र में नकली उपभोक्ता सामग्री की बिक्री की जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त आवेदन की तस्दीक हेतु पुलिस टीम गठित की गई और मौके पर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान कपिलधारा कॉलोनी, थाना बिजुरी क्षेत्र में आरोपी अजय कुमार श्रीवास, पिता स्वर्गीय संत कुमार श्रीवास, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 09 थाना अमरकंटक मिला।
आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद बरामद किए गए, जिनमें पतंजलि मस्टर्ड ऑयल की 115 नग बोतलें, टाटा टी प्रीमियम चाय पत्ती के 1330 पैकेट, ग्लूकोन-डी के 740 पैकेट और आल-आउट की 1510 नग शामिल हैं। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत कुल 3,07,950 रुपये आँकी गई है।
मौके पर उपस्थित जांच अधिकारियों द्वारा प्राथमिक जांच में यह सामग्री नकली पाई गई। जब आरोपी से उत्पादों के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 51 और 63 के अंतर्गत मामला दर्ज किया और संपूर्ण सामग्री को विधिवत जब्त कर लिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास सिंह, उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा, आरक्षक नरेंद्र सिंह और महिला आरक्षक पूनम पांडेय की अहम भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ताओं की सेहत और आर्थिक हितों की सुरक्षा को लेकर नकली उत्पादों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। साथ ही नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे केवल प्रमाणित दुकानों से ही वस्तुएं खरीदें और संदेह होने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें।


