अनूपपुरदिनांक 25 जून 2025 को अनूपपुर जिले के सीमावर्ती ग्राम पचखुरा (कोतमा) में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहडोल रेंज की डीआईजी सुश्री सविता सोहने एवं अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जन चौपाल के दौरान शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं तथा उन्हें नशामुक्ति, महिला सशक्तिकरण, सड़क सुरक्षा, एससी-एसटी एक्ट एवं साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।जनसंवाद के दौरान डीआईजी महोदय ने ग्रामवासियों से अपील की कि अपने गांव में आने वाले हर बाहरी व्यक्ति की सूचना स्थानीय थाने में जरूर दें। उन्होंने कहा कि बच्चों की सतत निगरानी करें, उनके मित्रों और गतिविधियों की जानकारी रखें ताकि वे नशे जैसी प्रवृत्तियों से दूर रहें। बच्चों को पढ़ाई और कैरियर निर्माण में समय लगाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं को वर्तमान की एक गंभीर चुनौती बताते हुए वाहन सावधानीपूर्वक चलाने और हेलमेट जैसे सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी गई। महिलाओं से कहा गया कि वे अपने परिवार को जोड़कर रखें और बच्चों को अच्छे संस्कार दें।पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को पढ़ाई के अवसर दें और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम एवं नगर रक्षा समितियों को पुनः सक्रिय किया जा रहा है, जिससे अवैध गतिविधियों की जानकारी समय पर पुलिस तक पहुंचे और अपराधों पर नियंत्रण हो सके।कोतमा के एडीपीओ श्री राज गौरव तिवारी ने नए कानूनों में पीड़ितों के लिए बनाए गए प्रावधानों की जानकारी विस्तार से दी। एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य ने महिलाओं से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 तथा महिलाओं के हित में बने नए कानूनों की जानकारी दी।जनपद उपाध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रहने और अच्छे संस्कार अपनाने की बात कही। यातायात प्रभारी श्रीमती ज्योति दुबे ने सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि लापरवाही दुर्घटनाओं का कारण बनती है, इसलिए वाहन चलाते समय पूर्ण सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने दो पहिया वाहन पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने का अनुरोध किया।जन चौपाल में राहवीर योजना की भी जानकारी दी गई, जिसके तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिक को ₹25,000 का नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। ग्रामवासियों से अनुरोध किया गया कि वे इस योजना में सहभागिता करें और जरूरतमंदों की मदद करें।थाना प्रभारी कोतमा श्री रत्नांभर शुक्ला ने अपील की कि यदि नशीले पदार्थों की तस्करी की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।कार्यक्रम का संचालन श्री भूपेश शर्मा ने किया। ग्राम कोटवार दिनेश केवट, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं कोतमा थाना स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। जन चौपाल में सरपंच, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।




