अनुपपुर। थाना चचाई में एक भावुक एवं गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मेरावी ने स्थानांतरित हो रहे पुलिस विभाग के 9 कर्मठ कर्मचारियों को मोमेंटो एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर निरीक्षक मेरावी ने अपने संबोधन में कहा, “पुलिस विभाग में स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। किन्तु जिन कर्मठ, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों-कर्मचारियों ने थाना चचाई में अपनी सेवाएं दी हैं, उन्हें सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है। आप सभी का योगदान थाना संचालन एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में अविस्मरणीय रहेगा।”
कार्यक्रम के दौरान स्थानांतरित पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सभी उपस्थितों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। थाना परिसर का वातावरण इस दौरान भावुक एवं सौहार्दपूर्ण रहा।
समारोह में थाना स्टाफ के साथ-साथ क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने ढंग से स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम सादगी के साथ परंतु अत्यंत आत्मीयता से संपन्न हुआ, जिसे सभी ने यादगार बताया।



