अमलाई
बरगवां-अमलाई। नगर परिषद बरगवां-अमलाई में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भव्य योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, नगर परिषद अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय नागरिक एवं स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं संकल्प के साथ हुआ।
योग प्रशिक्षकों की टीम ने उपस्थित जनसमूह को विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया। प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम आदि योग क्रियाओं के साथ सभी को योग के महत्व और लाभों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने कहा— “योग हमारे प्राचीन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन और विचार भी शुद्ध होते हैं। नियमित योगाभ्यास से अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और परिवार, समाज एवं राष्ट्र के स्वास्थ्य में योगदान दें।
इस अवसर पर नगर परिषद कर्मचारियों ने भी संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योग और प्राणायाम को अपने जीवन में अपनाएंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को जलपान एवं प्रशस्ति-पत्र वितरित किए गए।
नगर परिषद द्वारा भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के जनकल्याणकारी और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई।
