अमलाई
नशा मुक्ति अभियान 2025 के तहत आज बसंतपुर दफाई में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अगुवाई में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान नशा न करने और नशे से दूर रहने के नारे लगाए गए। रैली में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मार्ग में अनेक ग्रामीणजन रैली में शामिल होते गए और अभियान को अपना समर्थन दिया।
रैली में प्रमुख रूप से रामदुलारी, छोटी बाई, फुकमत अगरिया, शांति सिंह, गायत्री, गोरी, कृष्णा कोल, रामधाई बेगा, गुलाब गुप्ता, रिंकू, पूनम शर्मा, रामचंद्र शर्मा, साचेन भारती, लंकेश्वर यादव, रुद्र प्रताप लिह, किशोरी- रिया सुप्ता, आस्था, रामचंद तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नशा के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और समाज को इससे दूर रहने का आह्वान किया।
