चचाई (अनूपपुर)।
थाना चचाई पुलिस ने अवैध रूप से रेत परिवहन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर सहित रेत जप्त किया है। दिनांक 20 जून 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर (क्रमांक MP-18-AA-7324) सुधना नाला से अवैध रूप से रेत लोड कर ग्राम मेमीडियारास की ओर ले जाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही थाना चचाई की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और उक्त ट्रैक्टर को रेत से भरा पाया। ट्रैक्टर चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम होनहार जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी धिरौल बताया। रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगे जाने पर चालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में चालक ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक के कहने पर सुधना नाला से रेत लोड की गई थी।
पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर स्वराज क्रमांक MP-18-AA-7324 मय ट्रॉली व रेत (कुल कीमत लगभग ₹7,03,000) जप्त कर ली। आरोपी चालक होनहार जायसवाल एवं वाहन मालिक सोमांचल जायसवाल (दोनों निवासी धिरौल) के विरुद्ध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चचाई सुंद्रेश सिंह, चौकी प्रभारी देवहरा रंगनाथ मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र महोबिया, प्रधान आरक्षक जय बहादुर सिंह एवं आरक्षक सचिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
