• Fri. Nov 21st, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

नगर परिषद डोला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

डोला (अनूपपुर)।
नगर परिषद डोला द्वारा 21 जून 2025 को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य स्तर पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल डोला प्रांगण में प्रातः 6:30 बजे से सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

नगर परिषद डोला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लखन लाल पनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2015 में योग को वैश्विक पहचान प्रदान करते हुए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया था। तब से यह दिन संपूर्ण विश्व में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का एक दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष रूप से काउंटडाउन इवेंट्स और विविध जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , सभी पार्षदगण, नगरीकरण से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी तथा नगर के प्रबुद्धजन सादर आमंत्रित हैं। नगर परिषद डोला ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योग के महत्व को समझें और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं।

कार्यक्रम स्थल: शासकीय हाई स्कूल डोला प्रांगण
दिनांक: 21 जून 2025
समय: प्रातः 06:30 बजे से
दिवस: शनिवार

नगर परिषद डोला की ओर से सभी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे इस सामूहिक योग कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं और योग को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *