• Sun. Nov 23rd, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर ग्रामीण मंडल की कार्यकारिणी घोषित — सुभाष उपाध्यक्ष, सुनीत मंत्री और अखिलेश मीडिया प्रभारी नियुक्त

Spread the love

संगठन को मिले नए चेहरे, युवा जोश और अनुभव का संगम

अनूपपुर।
भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर ग्रामीण मंडल में संगठन को मजबूती देने और आने वाले चुनावों की तैयारियों को धार देने के उद्देश्य से मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इस नई कार्यकारिणी में युवाओं के जोश और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के अनुभव का संतुलन देखने को मिला।

नई कार्यकारिणी में सुभाष मिश्रा, विजेंद्रकांत तिवारी, धीरेंद्र द्विवेदी, कमल विश्वकर्मा, और दशरथ नायक को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। संगठन के रणनीतिक और प्रबंधन कार्यों के लिए बद्रीश प्रताप सिंह को महामंत्री बनाया गया है।

मंडल मंत्री के रूप में संतोष बैग, प्रीति साहू, लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, सुमित सिंह, हरे कृष्णा सिंह और विकास पटेल को जिम्मेदारी दी गई है, जिनसे संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है।

कोषाध्यक्ष का दायित्व अशोक कोल को सौंपा गया है, जो वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने में सहयोग देंगे। वहीं कार्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी ओमकार सारथी को दी गई है।
अखिलेश सिंह को मीडिया प्रभारी बनाया गया है जो संगठन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
नितेश चौरसिया को सोशल मीडिया प्रभारी और गौरव लखेरा को आईटी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संगठन की उपस्थिति को और प्रभावशाली बनाएंगे।

इसके अलावा मंडल कार्यकारिणी सदस्यों, स्थायी आमंत्रित सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों की भी घोषणा की गई है, जिनकी सूची शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी।

👉 मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी ने इस अवसर पर कहा कि —
“हमारी नई टीम भाजपा की नीति, सिद्धांतों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासमूलक दृष्टिकोण को अंतिम पंक्ति तक पहुँचाने का कार्य करेगी। यह कार्यकारिणी संगठन को नई ऊर्जा देगी और जनसेवा की दिशा में नए मानक स्थापित करेगी।”

नगरवासियों और कार्यकर्ताओं ने भी कार्यकारिणी की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की और संगठन को बधाइयाँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *