अनूपपुर। जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति ग्रामीण अंचलों में जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में ट्रैफिक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम बकेली में यातायात थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति दुबे एवं उनकी टीम द्वारा ट्रैफिक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम सरपंच श्री सोने सिंह गौड़ सहित 40 से अधिक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम में ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा नियमों, सावधानियों एवं यातायात से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।सड़क हादसों के प्रमुख कारणचौपाल में बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं के पीछे प्रमुख कारण तेज रफ्तार में वाहन चलाना, नशे की हालत में ड्राइविंग, ब्रेकिंग डिस्टेंस का ध्यान न रखना, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, गलत ओवरटेकिंग, निर्धारित क्षमता से अधिक माल या सवारी ढोना, सिग्नल और रोड साइन की अनदेखी करना, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना और थकान की स्थिति में वाहन चलाना हैं।वाहन चालकों के लिए जरूरी सावधानियांग्रामीणों से अपील की गई कि वे हमेशा वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलाएं, दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, मोबाइल का उपयोग वाहन चलाते समय न करें तथा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न सौंपें। वाहन का नियमित रखरखाव करवाएं और थकान या नींद की स्थिति में वाहन न चलाएं।पैदल यात्रियों के लिए दिशा-निर्देशपैदल यात्रियों को रोड के बाएं किनारे चलने, रात में उजले कपड़े पहनने और मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन रखने की सलाह दी गई ताकि पीछे से आने वाले वाहन चालकों को वे साफ दिखाई दे सकें। सड़क पार करते समय दोनों ओर देख कर ही पार करें।मालवाहक वाहनों में सवारी न करने की अपीलचौपाल में मालवाहक ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप आदि वाहनों में सवारी करने के खतरों के बारे में बताया गया। हाल ही में छत्तीसगढ़ और शहडोल में इसी कारण हुए भीषण हादसों का उदाहरण देकर लोगों को सतर्क किया गया।राहवीर योजना की जानकारीसड़क दुर्घटना के बाद पहले एक घंटे को ‘गोल्डन आवर’ बताते हुए राहवीर योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। इस योजना के तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को ₹25,000 का इनाम एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।पीड़ित प्रतिकर योजनाहिट एंड रन मामलों में मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता का प्रावधान भी ग्रामीणों को बताया गया। ग्रामीणों से अपील की गई कि वे जरूरतमंदों को इस योजना की जानकारी दें।ड्राइविंग लाइसेंस शिविर की मांगग्रामीणों ने गांव में ही ड्राइविंग लाइसेंस शिविर आयोजित करने की मांग रखी, ताकि लोगों को आरटीओ कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द ही ग्राम स्तर पर शिविर लगाने की बात कही गई।पुलिस ट्रेनिंग कैंप की जानकारीकार्यक्रम में पुलिस भर्ती और अग्निवीर भर्ती के इच्छुक युवाओं को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में संचालित निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग कैंप की जानकारी दी गई।कार्यक्रम का सफल संचालन यातायात थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति दुबे, सहायक उप निरीक्षक महिपाल नामदेव, प्रहलाद सिंह, गणेश यादव की उपस्थिति में हुआ।
ग्राम बकेली में आयोजित हुई ट्रैफिक चौपाल, ग्रामीणों को दी गई सड़क सुरक्षा की सीख
