चाचाईं बाबाकुटी सोन नदी में दिनदहाड़े पोकलेन मशीन से रेत का अवैध खनन, खनिज विभाग बना मुखदर्शक अनूपपुर जिले के चाचाईं बाबाकुटी क्षेत्र स्थित सोन नदी में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। दिन के उजाले में ही एसोसिएट कॉमर्स द्वारा पोकलेन मशीन लगाकर बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। नियमों को ताक पर रखकर चल रहे इस खनन कार्य से न केवल पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है।