अनूपपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली अनूपपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार की शाम पुलिस ने ग्राम कांसा टिकरीटोला क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा का परिवहन करते एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी और एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
टीम का नेतृत्व टीआई कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने किया। उनकी टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक खेमराज मार्को, आरक्षक प्रकाश तिवारी, तथा महिला आरक्षक अंकिता सोनी शामिल रहे।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कांसा टिकरीटोला निवासी मैनेजर यादव पिता स्व. देवनाथ यादव उम्र 55 वर्ष को 408 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत लगभग ₹4000 आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 305/25 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
