अनूपपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा घर-घर पहुंचाने की दिशा में यातायात विभाग एवं जिला परिवहन विभाग अनूपपुर द्वारा संयुक्त रूप से एक सराहनीय पहल की गई। इसी कड़ी में आज ग्राम धिरोल, जनपद पंचायत जैतहरी में ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविर में कुल 37 लोगों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए, जिसमें 14 महिलाओं को मध्यप्रदेश शासन की नीति के तहत निःशुल्क लाइसेंस जारी किए गए। इस पहल से महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया, और उन्होंने शासन की इस सुविधा के लिए आभार प्रकट किया।
शिविर के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, और जिम्मेदार वाहन संचालन की जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने अपने गांव में इस तरह की सुविधा उपलब्ध होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें लाइसेंस बनवाने के लिए दूर शहर नहीं जाना पड़ेगा।
इस आयोजन में जिला परिवहन अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह गौतम, यातायात प्रभारी श्रीमती ज्योति दुबे, आरक्षक गणेश यादव, आरक्षक आलोक कुशवाहा, आरटीओ कार्यालय से श्री अंकित जायसवाल, आदित्य मिश्रा और दीपक, एवं स्थानीय सरपंच की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की सफलता में ट्रैफिक मित्र गणेश प्रसाद सोनी और होनहार जयसवाल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने शिविर के प्रचार-प्रसार एवं लाइसेंस प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने में सहयोग दिया।
अधिकारियों ने भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप अन्य ग्रामों में आयोजित करने का आश्वासन दिया, जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण इस सुविधा का लाभ ले सकें।
