• Sun. Nov 23rd, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पीड़ितों को नगर परिषद जैतहरी ने दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन रखकर शांति की प्रार्थना

oplus_3276802
Spread the love

जैतहरी/अनूपपुर । अहमदाबाद में हाल ही में हुए भीषण प्लेन क्रैश की घटना से देशभर में शोक की लहर है। इस हृदय विदारक दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की स्मृति में आज नगर परिषद जैतहरी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्री उमंग अनिल गुप्ता ने की। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह, समस्त अधिकारीगण, कर्मचारियों एवं नगर परिषद परिवार के सदस्यों ने सहभागिता निभाई।

सभा की शुरुआत सभी उपस्थित लोगों द्वारा दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर की गई। शोकाकुल वातावरण में सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।

अध्यक्ष श्री उमंग अनिल गुप्ता ने कहा, “यह हादसा पूरे देश के लिए गहरी वेदना का कारण बना है। हम सभी नगर परिषद परिवार की ओर से मृतकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के साथ इस दुःख की घड़ी में खड़े हैं।”

सीएमओ भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह हादसा पूरे समाज के लिए एक गहरी पीड़ा है। हमें एकजुट होकर इस दुःख की घड़ी में दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों की मजबूती की प्रार्थना करनी चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने शोक संदेश लिखकर मृतकों की आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *