बरगवाँ-अमलाई ।
नगर परिषद बरगवाँ-अमलाई परिसर में एक शोकसभा का आयोजन कर अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान नगर परिषद सीएमओ भूपेंद्र सिंह, अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, परिषद के समस्त पार्षदगण, नगर परिषद कर्मचारीगण और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विशेष रूप से कार्यक्रम में सीएमओ श्री भूपेंद्र सिंह भी शामिल हुए और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन धारण के साथ की गई, जिसके उपरांत उपस्थित जनों ने मृत आत्माओं की शांति एवं शोकसंतप्त परिवारों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने कहा, “यह हादसा पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। हम सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के साथ इस दुःख की घड़ी में खड़े हैं।”
उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी ने कहा, “ऐसे हादसे हमें सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने की दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करते हैं।”
पूर्व विधायक प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नगर परिषद की ओर से मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहयोग प्रदान करने की कोशिश की जाएगी।
अंत में सीएमओ भूपेंद्र सिंह ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को ऐसे समय एकजुट होकर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए

