अमरकंटक ( उमाशंकर पाण्डेय मुन्नू संवाददाता अमरकंटक) श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक में छत्तीसगढ़ शासन के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी डाक्टर रवि कांत मिश्रा जी ने श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्री मुनि जी महाराज से सौजन्य भेंट मुलाकात कर विभिन्न श्रेत्रिय मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श किया श्री मिश्रा जी को स्वामी जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक स्थल अमरकंटक है जो मध्य प्रदेश में स्थित है जहां पर तीन तरफ से छत्तीसगढ़ की सीमा जुड़ती है प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में छत्तीसगढ़ श्रद्धालु गण मध्य प्रदेश के अमरकंटक दर्शन एवं पर्यटन की दृष्टि से आते हैं इसलिए अमरकंटक के मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ बॉर्डर इलाकों में छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से जो भी मूलभूत सुविधाएं यात्रियों को श्रद्धालुओं को मुहैया किया जा सके उसके लिए कार्य किया जाए जैसे कि मध्य प्रदेश अमरकंटक का छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा से व्यवसायिक एवं यात्रा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है चुकी अमरकंटक का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन पेंड्रा रोड है जहां से लाखों की संख्या में साल भर में भक्तगण आते हैं अमरकंटक इसलिए छत्तीसगढ़ शासन की सीमा में जो भी सड़क मार्ग है उसको सुरक्षित किया जाए एवं अन्य भी जन उपयोगी सुविधाओं को विकसित किया जाए जिसका विशेष कर्तव्य निष्ठ अधिकारी डॉ रविकांत मिश्रा जी ने स्वामी जी को आश्वासन दिया कि जो भी संभव मदद होगी या आपके जो भी सुझाव है उसको पूरा करने में पुरजोर प्रयास किया जाएगा मिश्रा जी ने कल्याण सेवा आश्रम में स्थित मंदिर में विशेष पूजा अर्चन की तत्पश्चात मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ की ओर रवाना हो गये।।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री जी के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी मिश्रा जी ने श्री कल्याण सेवा आश्रम में सौजन्य मुलाकात की।।
