• Sun. Nov 23rd, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

अनूपपुर में पहली बार इस्कॉन द्वारा भव्य श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन

Oplus_16777216
Spread the love

अनूपपुर। इस्कॉन अनूपपुर केंद्र द्वारा पहली बार 5 जुलाई 2025 को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस्कॉन केंद्र के प्रभारी चैतन्य मनोहर दास ने बताया कि रथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए केंद्र में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मार्ग निर्धारण और अन्य तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया।रथ यात्रा का मार्ग और समय
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा शिव मारुति मंदिर, सामतपुर से दोपहर 1:00 बजे प्रारंभ होगी। रथ यात्रा बस स्टैंड, आदर्श मार्ग, स्टेशन चौक, राम जानकी मंदिर, गुरुद्वारा रोड, पीएचई ऑफिस, अंडर ब्रिज, और स्मार्ट सिटी से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय मैदान, अनूपपुर में समाप्त होगी। इस दौरान हरिनाम संकीर्तन, भक्तों द्वारा नृत्य, और महाप्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे।छप्पन भोग और समापन समारोह
उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में रथ यात्रा के समापन पर भगवान जगन्नाथ को 56 प्रकार के सात्विक भोग अर्पित किए जाएंगे। स्थानीय निवासी कच्चा भोजन, मिष्ठान आदि भगवान को अर्पित करने के लिए ला सकते हैं। इसके पश्चात भगवान जगन्नाथ की महाआरती, कथा, भजन-कीर्तन और सभी के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था होगी।प्रचार-प्रसार और सहयोग
आयोजन के लिए अनूपपुर और आसपास के ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों से सहयोग का आग्रह किया गया है। रथ यात्रा से संबंधित जानकारी या सहयोग के लिए चैतन्य मनोहर दास से मोबाइल नंबर 7470999194 पर संपर्क किया जा सकता है।बैठक में उपस्थित सदस्य
बैठक में आर.एन. द्विवेदी, अरुण सिंह, विनोद सोनी, हरिओम ताम्रकार, राकेश अग्रवाल, सच्चिदानंद मिश्रा, प्रशांत पाण्डेय, अमित कुमार, प्रमित पांडेय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।यह आयोजन अनूपपुर के लिए एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक अवसर होगा, जिसमें सभी भक्तों और स्थानीय निवासियों की सहभागिता अपेक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *