थाना रामनगर पुलिस द्वारा लगातार दो दिनों में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल आठ लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। पहली कार्रवाई 25 मई 2025 को शाम लगभग 4:35 बजे स्टेडियम तिराहा से बीसीएम रोड किनारे की गई, जहां पांच व्यक्ति – राजू यादव, संतोष कुमार जयसवाल, रामनारायण सिंह, कृष्ण देव सिंह और उमेश कुमार – ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते हुए पाए गए। मौके से 30,000 रुपये नकद और ताश की गड्डी जब्त की गई। इन सभी के विरुद्ध थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 133/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।दूसरी कार्रवाई 26 मई 2025 को ग्राम सेमरा क्षेत्र में की गई, जहां आम के पेड़ के नीचे जुआ खेलते हुए नरेंद्र त्रिवेदी, सूर्यकांत मिश्रा और रघुनाथ सिंह गोंड को पकड़ा गया। यहां से 1,100 रुपये नकद और ताश की गड्डी बरामद की गई। इनके विरुद्ध थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 134/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।इन कार्रवाइयों में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, एएसआई विनोद नाहर, प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला, प्रधान आरक्षक राहुल प्रजापति, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक अनुराग भार्गव और आरक्षक विनोद मरावी की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुए व अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।