कोतमा (अनूपपुर):जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक श्री मोतीउर्र रहमान द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतमा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के मामले में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री रत्नाम्बर शुक्ला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्टेशन रोड स्थित श्री गारमेंट्स के सामने एक महिला अवैध रूप से गांजा बेच रही है। सूचना की पुष्टि हेतु तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई।रेड कार्रवाई के दौरान वार्ड नंबर 3 स्थित नीता विश्वकर्मा की किराना दुकान से 1 किलो 40 ग्राम अवैध गांजा, जिसकी कीमत लगभग ₹12,000 आँकी गई है, जप्त किया गया। पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि यह गांजा अरविंद रजक उर्फ सोनू निवासी पुरानी बस्ती कोतमा द्वारा उसे बिक्री के लिए दिया गया था।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है तथा मामले की गहन विवेचना जारी है।उक्त कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला, सउनि विनय सिंह परिहार, सउनि सुरेश अहिरवार, प्रधान आरक्षक 40 प्रदीप पांडेय, आरक्षक 485 शुभम तिवारी, महिला आरक्षक 234 ज्योति मिश्रा, चालक आरक्षक 264 अनिल मरावी की भूमिका उल्लेखनीय रही।