अनूपपुर बरगवां (अमलाई), अनूपपुर।नगर परिषद बरगवां (अमलाई) क्षेत्र लंबे समय से स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। आमजन की इन्हीं समस्याओं को लेकर नगर परिषद ने मध्यप्रदेश शासन का ध्यान आकर्षित करते हुए दो अत्यंत महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता द्वारा दिनांक 09 जनवरी 2026 को शासन को प्रेषित पत्रों में एक ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना तथा दूसरी ओर बरगवां हाई स्कूल को सीएम राइज स्कूल में उन्नयन करने की आवश्यकता को विस्तार से रखा गया है।20 हजार की आबादी, पर स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद नगर परिषद बरगवां (अमलाई) का गठन 07 फरवरी 2022 को किया गया था। इसके अंतर्गत बरगवां, नगमा और सकरेला ग्राम शामिल हैं। वर्तमान में यहां की जनसंख्या 20 हजार से अधिक है, लेकिन इसके अनुपात में स्वास्थ्य सेवाएं लगभग शून्य हैं। परिषद द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि क्षेत्र में प्राथमिक चिकित्सा तक की समुचित व्यवस्था नहीं है।बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में मरीजों को लगभग 25 किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाना पड़ता है। इससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि कई बार गंभीर मरीजों की हालत रास्ते में ही बिगड़ जाती है। नगर परिषद की सीमा के 20 किलोमीटर के दायरे में भी कोई सर्वसुविधायुक्त शासकीय अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध नहीं है। आपातकालीन परिस्थितियों में एंबुलेंस और त्वरित इलाज की सुविधा न होने से आम नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।नगर परिषद ने शासन से बरगवां (अमलाई) में एक सर्वसुविधायुक्त शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने की मांग की है, ताकि स्थानीय लोगों को अपने ही क्षेत्र में इलाज की सुविधा मिल सके और जिला अस्पताल पर बढ़ते दबाव को भी कम किया जा सके।जर्जर भवन में संचालित एकमात्र स्कूल स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था भी बरगवां (अमलाई) क्षेत्र की बड़ी चिंता बनी हुई है। परिषद द्वारा भेजे गए दूसरे पत्र में बताया गया है कि बरगवां हाई स्कूल लगभग 40 से 50 वर्षों से संचालित हो रहा है। यह विद्यालय क्षेत्र का एकमात्र शासकीय हाई स्कूल है, जहां आसपास के गांवों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।विद्यालय का भवन काफी पुराना और जर्जर अवस्था में है, जिससे किसी भी समय गंभीर हादसे की आशंका बनी रहती है। इसके बावजूद यही स्कूल जनजातीय बहुल क्षेत्र में शिक्षा का एकमात्र केंद्र है। आसपास घनी आबादी होने के कारण विद्यार्थियों के पास पढ़ाई के लिए कोई अन्य विकल्प भी उपलब्ध नहीं है।सीएम राइज स्कूल से बदलेगी तस्वीरनगर परिषद का मानना है कि यदि बरगवां हाई स्कूल को सीएम राइज स्कूल में उन्नयन किया जाता है, तो क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव आ सकता है। सीएम राइज स्कूल बनने से आधुनिक कक्षाएं, स्मार्ट क्लास, बेहतर प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे न केवल विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, बल्कि ड्रॉपआउट की समस्या भी कम होगी।जनता को शासन से उम्मीदनगर परिषद बरगवां (अमलाई) ने दोनों ही मांगों को जनहित से जुड़ा बताते हुए शासन से शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया है। परिषद का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सीएम राइज स्कूल की स्थापना से क्षेत्र के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और बरगवां (अमलाई) विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकेगा। अब क्षेत्र की जनता को शासन की ओर से ठोस पहल की उम्मीद है।


