अनूपपुर। ग्राम रक्सा में प्रस्तावित 1600 मेगावाट क्षमता के विशाल थर्मल पावर प्लांट को लेकर आयोजित पर्यावरणीय जनसुनवाई क्षेत्र के विकास की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक आयोजन साबित हुई। रक्सा खेल मैदान में आयोजित इस जनसुनवाई में ग्राम रक्सा सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। इसके साथ ही जिले एवं संभाग स्तर से जुड़े जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी वर्ग तथा प्रमुख पत्रकार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण, पारदर्शी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न हुआ।जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने एक स्वर में प्रस्तावित थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पक्ष में अपना समर्थन व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। लंबे समय से बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण युवाओं को इस परियोजना के माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। प्लांट के निर्माण चरण में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को काम मिलेगा, वहीं संचालन के दौरान स्थायी रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।ग्रामीणों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि थर्मल पावर प्लांट के स्थापित होने से न केवल गांव बल्कि पूरे नगर और जिले का समग्र विकास होगा। क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास होगा, जिसमें सड़क, बिजली आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा संस्थान और संचार सुविधाएं शामिल हैं। इसके साथ ही स्थानीय व्यापार, होटल, ढाबा, परिवहन, छोटी दुकानों एवं अन्य सेवा क्षेत्रों को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।जनसुनवाई में यह भी सामने आया कि इस परियोजना के आने से क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी। इससे युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार मिलने की संभावना बढ़ेगी और शहरों की ओर पलायन पर रोक लगेगी। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि कंपनी स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देगी और प्रशिक्षण की व्यवस्था भी करेगी, ताकि स्थानीय युवा तकनीकी रूप से सक्षम बन सकें।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी अपनी बात रखी। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि कंपनी पर्यावरणीय नियमों और शासकीय दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करेगी। प्रदूषण नियंत्रण, जल संरक्षण, हरित पट्टी का विकास, राख निपटान की समुचित व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। इस संबंध में कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा भी आश्वासन दिया गया कि सभी आवश्यक पर्यावरणीय मानकों का पालन किया जाएगा।जनसुनवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आमजन को अपनी बात रखने का पूरा अवसर दिया गया। जिले एवं संभाग स्तर से आए लोगों ने भी अपने सुझाव, आशंकाएं एवं अपेक्षाएं रखीं, जिनका विधिवत संज्ञान लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी सुझावों और आपत्तियों को नियमानुसार आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही, जिससे संपूर्ण आयोजन की गतिविधियां जन-जन तक पहुंच सकीं। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनसमूह में उत्साह और सकारात्मकता देखने को मिली। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि पर्यावरणीय सुरक्षा के साथ यह परियोजना आगे बढ़ती है तो यह क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी।कुल मिलाकर ग्राम रक्सा में प्रस्तावित 1600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की जनसुनवाई में ग्रामीणों का व्यापक समर्थन देखने को मिला। रोजगार, विकास और उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदों के साथ यह जनसुनवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई और क्षेत्र के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
